कुल्लू:जिले में गुरुवार को मौसम थम गया (Weather cleared in Kullu)है. हालांकि आसमान में बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश व बर्फबारी से अब जनता को थोड़ी राहत मिली (fresh snowfall in Kullu) है. वहीं, लाहौल घाटी में भी बर्फबारी के थमने के बाद बीआरओ ने केलांग-मनाली सड़क मार्ग को बहाल करने का काम शुरू कर दिया है. बीआरओ की टीम डोजर की मदद से सड़क से बर्फ हटाने (road closed in Kullu) में जुटी हुई है, ताकि मनाली से केलांग सड़क वाहनों की आवाजाही शुरू हो सके.
कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली सहित विभिन्न इलाकों में भी बीते दिन बर्फबारी हुई है, जिससे यहां बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. हालांकि मनाली में भी देर रात बर्फबारी की वजह से दर्जनों वाहन फंस गए. जिन्हें निकालने के लिए वाहन चालकों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही. गुरुवार को मनाली के मॉल रोड पर पर्यटकों की भी खासी भीड़ उमड़ी और सभी पर्यटक बर्फबारी का मजा लेने के लिए अपने-अपने कमरों से बाहर निकल (WEATHER UPDATE OF HIMACHAL) आए.