कुल्लू\लाहौल-स्पीति:जिला लाहौल स्पीति में बीते दो दिनों तक लगातार हुई बर्फबारी और बारिश के बाद सोमवार को मौसम साफ हो गया है जिसके चलते अब जीवन पटरी पर लौटने लगा है. खासकर जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में इस बर्फबारी से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया था. घाटी की सड़कों पर पर्यटक वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी. सिर्फ आपातकालीन वाहनों को आने जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन सोमवार सुबह से मौसम पूरी तरह से साफ हो गया है.
सुबह होते ही घाटी की सड़कों को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. जिसके चलते मनाली से केलांग के बीच सड़क को हालांकि बहाल कर दिया गया है, लेकिन अभी इस मार्ग में बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी, जबकि छोटे वाहनों की आवाजाही को प्रशासन ने अनुमति दे दी है. इसके अलावा मनाली-लेह एनएच-003 मार्ग में दारचा से आगे वाहनों को जाने की अनुमति नहीं है. यहां से आगे यह मार्ग पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है. ग्राम्फू-समदो-काजा एन एच-505 भी कुंजुम के पास से बंद पड़ा है.