आनी/ कुल्लू:आनी खंड की ग्राम पंचायत आनी, नमहोंग और तलूणा में गर्मियां शुरू होते ही स्थानीय लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. आलम ये है कि पानी की सप्लाई ना होने से लोगों को चार किमी चलकर पानी लाना पड़ता है.
20 दिनों से क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था ठप
जल शक्ति विभाग द्वारा मुहैया करवाई जा रही पेयजल व्यवस्था पिछले 20 दिनों से क्षेत्र में ठप पड़ी है. इन पंचायतों के लोगों को हर साल गर्मियों के मौसम में इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है. गांव के लोग पानी की छोटे और बड़े ड्रम के जरिए कई किलोमीटर दूर से पानी भरकर लाते हैं और रोजमर्रा के कामों को पूरा करते हैं. .