कुल्लू: आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के अंतर्गत ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में वॉकथॉन( तेज चाल ) स्पर्धा का आयोजन(Walkathon competition organized in kullu) किया गया. ढालपुर मैदान से 7 किलोमीटर की पैदल तेज चाल स्पर्धा में हर आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह पैदल तेज चाल स्पर्धा ऐतिहासिक ढालपुर मैदान से शुरू हुई और रामशिला, गैबन पुल और भूतनाथ पुल से होते हुए ढालपुर मैदान में सम्पन्न हुई.
ढालपुर मैदान से शुरू हुई स्पर्धा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. जिसमें फर्स्ट, सेकंड और थर्ड को सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही ढालपुर मैदान में ईट एंड राइट मेले (eat and right fair kullu) का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों के पोषक तत्वों से भरपूर विशेष खाद्य उत्पादों के स्टॉल स्थापित किए जाएंगे. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के 10 स्टॉल, कृषि, बागवानी, महिला एवं बाल विकास तथा अन्य विभागों के 5 स्टॉल व 5 स्थानीय स्वयं सहायता समूहों के पोषक तत्वों से भरपूर विशेष स्थानीय व्यंजनों के स्टॉल स्थापित किए गए हैं.