कुल्लू :आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 22 दिसंबर को ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में (Program on 22nd December in Kullu)वॉकथान एंड ईट राइट (तेज चाल व ईट राइट मेले) (Eat Right Fair in Kullu)का आयोजन किया जाएगा. उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि इस मेले का प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.राजीव सैजल 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में शुभारंभ करेंगे ,जबकि इसी दिन शाम 4 बजे समापन समारोह के अवसर पर शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. ढालपुर मैदान से 7 किलोमीटर की पैदल तेज चाल का आयोजन किया जाएगा ,जिसमें हर आयु वर्ग के लोग भाग लेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री सुबह 9 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह पैदल तेज चाल कुल 7 किलोमीटर की होगी जो ऐतिहासिक ढालपुर मैदान से शुरू होगी और रामशिला, गैबन पुल तथा गैबन पुल से लेफ्ट बैंक होते हुए भूतनाथ पुल से होते हुए ढालपुर मैदान में जाकर समाप्त होगी. स्वस्थ बच्चों के स्वास्थ्य स्तर को मूल्यांकन करने को लेकर मस्कुलर मशीन भी ढालपुर मैदान में स्थापित की जाएगी. इससे बच्चों में अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. इस दौरान स्थानीय मन्नत कला मंच के कलाकारों द्वारा भी खाद्य सुरक्षा पर आधारित स्किट भी प्रस्तुत किया जाएगा. आंगनवाडी तथा आशा कार्यकर्ताओं की रस्साकशी प्रतियोगिता भी होगी.