लाहौल स्पीति:देश भर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav in Himachal) के उपलक्ष्य में भारतीय खाद्य सुरक्ष विनियामक प्राधिकरण की ओर से लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में वाॅकथॉन एवं ईट राइट मेले का आयोजन किया जाएगा. ये मेला 1 जून को पुलिस मैदान केलांग (Police Ground Keylong) में आयोजित होगा. इस मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधीश नीरज कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को विशेष बैठक का आयोजन किया गया. जिलाधीश नीरज कुमार (Lahaul Spiti Deputy Commissioner Neeraj Kumar) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में मुख्य तौर पर लोगों को जंक फूड से दूर और पौष्टिक आहार के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा.
1 जून को सुबह 9 बजे से लेकर 10 बजे तक वाॅकथॉन किया जाएगा जिसमें लोगों से अपील की जाएगी कि अपने शहर के भीतर एक स्थान से दूसरे स्थान तक वाहनों को इस्तेमाल न करके पैदल चलने की आदत अपने दिनचर्या में शामिल करें. इससे जहां स्वास्थ्य भी स्वस्थ रहेगा और पर्यावरण में ईधन के धुएं का असर कम होगा. इसके बाद मेले में विभिन्न स्वयं सहायता समूह की ओर से लाहौल स्पीति के पारंपरिक व्यजनों को के स्टाल लगाएं जहां पर लाहौल स्पीति के पारंपरिक पौष्टिक आहार का लुत्फ लोग उठा सकेंगे. इसके अलावा कई विभागों की ओर से स्टाल लगाएं जाएंगे.