कुल्लू: जिला के 81 पंचायतों में चुनावी प्रक्रिया जारी है और शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. पहले चरण में पंचायती राज चुनाव के दौरान सभी खंडों की 81 पंचायतों में मतदान हो रहा है. पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथ पर सुबह से ही मतदान की प्रक्रिया को पूरा करवा रही है.
मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़
जिला कुल्लू में सुबह के समय लोग मतदान केंद्रों की ओर नहीं निकले, लेकिन दोपहर बाद मौसम के बेहतर होने के बाद मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई. पहले चरण में कुल्लू की 26, बंजार की 13, नग्गर की 18, आनी की 13 और निरमंड की 11 पंचायतों में वार्ड सदस्य से लेकर जिला परिषद के सदस्य के लिए वोटिंग हो रही है.
पहले चरण में 486 बूथों पर मतदान
कुल्लू में पहले चरण में 486 बूथों में 14 अति संवेदनशीन और 100 के करीब संवेदनशील है, जहां सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. जिला कुल्लू में कुल 235 पंचायतों में मतदान हो रहे हैं. पहला चरण 17 जनवरी, दूसरा 19 जनवरी और तीसरा चरण 21 जनवरी को होगा.