लाहौल स्पीति: मंडी लोकसभा के चुनावों में जहां मतदान करने के लिए ग्रामीण अपने-अपने मतदान केंद्रों में पहुंचे. तो वहीं, बर्फीली वादियों में भी जनता के बीच मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. लाहौल स्पीति जिले के काजा उपमंडल में भी दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में सुबह मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. यहां मतदाताओं के स्वागत में चुनाव आयोग ने रेड कारपेट बिछाया था.
15426 फीट की ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है. काजा प्रशासन के टशीगंग मतदान केंद्र को दुल्हन की तरह सजाया था. यहां पर पोलिंगकर्मियों ने पारंपरिक परिधान में मतदाताओं का भी स्वागत किया. टशीगंग में कुल 47 मतदाता हैं, जिनमें 29 पुरुष और 18 महिला मतदाता हैं. सभी मतदाता पारंपरिक परिधान में सज धज कर मतदान केंद्र पहुंचे और यहां पर सभी मतदाताओं ने अपने वोट का भी प्रयोग किया.