कुल्लू :उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी के शाईरोपा में स्थानीय ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधिओं और पर्यटन कारोबारियों के द्वारा संयुक्त रूप से तैयार विजन डॉक्यूमेंट उपायुक्त आशुतोष गर्ग को सौंपा. विशेष बैठक में कारोबारियों ने पारिस्थिति के अनुरूप बड़ी-बड़ी इमारतें बनाए जाने का विरोध जताया. जिसमें लोगों ने दस कमरों से अधिक व्यावसायिक भवनों के निमार्ण पर प्रतिबंध लगाने, इमारत साढ़े तीन मंजिल से ऊंची ना होने और किसी भी व्यवसाई को पानी के मूल स्त्रोत से पानी के कनेक्शन जोड़ने की अनुमति न देने की मांग की गई.
लोगों ने यह भी मांग की किसी भी व्यावसायिक यूनिट के निर्माण में स्थानीय मजदूरों को कार्य के लिए प्राथमिकता देना अनिवार्य हो. इसके साथ ही बेहतर पर्यटन संचालन के लिए स्थानीय लोगों को समय-समय पर प्रशिक्षण का प्रावधान करने की मांग की गई. इसके अलावा पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए भी स्थानीय लोगों द्वारा सुझाव रखे गए. इस बैठक में चर्चा के दौरान मनरेगा के तहत पर्यटन विकास से जुड़ी गतिविधियों को लेकर जिला परियोजना आधिकारी ने लोगों को जानकारी दी.