कुल्लू:जिला कुल्लू में तापमान बढ़ने लगा है. ऐसे में तापमान बढ़ने से जिले के विभिन्न इलाकों में नाग नागिन (Naag Nagin Video) के जोड़े भी नजर आने लगे हैं. शुक्रवार सैंज घाटी के साथ लगते ग्रामीण इलाके में भी एक नाग नागिन का जोड़ा नजर आया. ऐसे में वहां से गुजर रहे लोगों ने नाग-नागिन के जोड़े का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया (viral video of kullu Naag Nagin) है.
कुल्लू में दिखा नाग-नागिन का जोड़ा, वीडियो वायरल - कुल्लू में दिखा नाग-नागिन का जोड़ा
कुल्लू की सैंज घाटी के शेंशर में नाग-नागिन का जोड़ा प्रणय लीला देखा (Naag Nagin seen in Sainj Valley) गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो (viral video of kullu Naag Nagin) रहा है. बता दें, सैंज घाटी ठंडा इलाका और यहां बहुत कम सांप नजर आते है.
मिली जानकारी के अनुसार सैंज घाटी के शेंशर से जब कुछ युवा सैंज की ओर आ रहे थे. तो कुछ ही दूरी पर नाले के पास उन्हें नाग नागिन का जोड़ा नजर आया. स्थानीय निवासी महेंद्र पालसरा ने बताया कि सैंज घाटी में सांप बहुत कम देखने को मिलते (Naag Nagin seen in Kullu) हैं. ऐसे में इस जोड़े का इस तरह से दिखना स्थानीय लोगों के लिए भी अचरज भरा है. इस तरह की घटना उनके इलाके में पहली बार देखने को मिली है.
गौर रहे कि सैंज घाटी एक ठंडा इलाका है और यहां पर नाग नागिन का जोड़े बहुत ही कम देखने (naag nagin dance in kullu) को मिलते हैं. बता दें नाग नागिन की इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा (kullu Naag Nagin viral video) है. सैंज घाटी का यह इलाका ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क से संबंधित है और यहां पर विभिन्न प्रकार के जंगली जानवर भी देखने को मिलते हैं.