हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फोरलेन निर्माण कार्य में मनमानी को लेकर ग्रामीणों में रोष, डीसी कुल्लू को सौंपी शिकायत - DC Kullu Ashutosh Garg

जिला कुल्लू के बड़ा भुइंन में फोरलेन के निर्माण में मनमानी को लेकर ग्रामीणों में खासा रोष है. ग्रामीणों ने इसको लेकर डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu Ashutosh Garg) को शिकायत सौंपी है और इस बारे में निर्माण कंपनी पर भी कार्रवाई करने की मांग की है.

Villagers submitted complaint to DC Kullu
कुल्लू के बड़ा भुइंन में फोरलेन निर्माण कंपनी के खिलाफ लोगों में रोष

By

Published : Nov 8, 2021, 4:45 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के बजौरा से लेकर हाथी थान तक इन दिनों फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं, बड़ा भुइंन पंचायत के तहत आने वाले इलाके में भी फोरलेन कंपनी सड़क का निर्माण कर रही है, लेकिन सड़क निर्माण में लगाई जा रही क्रेट वॉल पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है. इसके अलावा सड़क की ऊंचाई बढ़ने पर भी हादसों की यहां आशंका बनी रहेगी. बड़ा भुइंन पंचायत का एक प्रतिनिधि मंडल प्रधान विनोद कायस्था की अध्यक्षता में डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu Ashutosh Garg) से मिला.

पंचायत प्रधान विनोद को अवगत करवाया कि यहां पर जो फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है और बारिश के कारण यह क्रेट भी अब खराब हो रही है. उन्होंने कहा कि सड़क की ऊंचाई भी काफी अधिक की गई है. हालांकि इस बारे उन्होंने पहले भी फोरलेन कार्य में जुटी कंपनी के अधिकारियों के साथ बात की थी, लेकिन उसके बाद भी अधिकारियों की मनमानी नहीं रुक रही है.

पंचायत प्रधान विनोद कायस्थ ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान ऊंचाई भी काफी अधिक रखी गई है और बारिश के पानी के लिए निकास नालियों को की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके चलते बारिश का पानी लोगों के खेतों में घुस रहा है. वहीं, उन्होंने डीसी कुल्लू से भी आग्रह किया है कि वह जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करें. ताकि फोरलेन का निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता से हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details