आनी: दुर्गम क्षेत्र डीम की जीवन रेखा कही जाने वाले निरमंड मंडल की दलाश में रुमाली से डीम तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य पर क्षेत्र की जनता ने सवाल उठाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तीन करोड़ 88 लाख रुपये की अनुमानित लागत से करीब छह किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य किया जाना था, जिसका भूमि पूजन साल 2016 में किया गया था, लेकिन अभी तक सड़क का काम पूरा नहीं हुआ है.
स्थानीय निवासी विक्रम राज ने बताया कि सड़क को बनाने का काम जुलाई 2018 में पूरा किया जाना था, लेकिन कछुआ चाल से चल रहे कार्य के चलते अभी तक 20 से 30 प्रतिशत ही काम ठेकेदार ने किया है. लोक निर्माण विभाग निर्माण कार्य के बदले ठेकेदार को करीब 60 से 70 प्रतिशत का भुगतान कर चुका है, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सेब सीजन में सेब की एक क्रेट को सड़क तक पहुंचाने का भाड़ा 100 रुपये देना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक स्थिति भी खराब हो रही है.