कुल्लू:जिला मुख्यालय के साथ लगते बबेली में 28 सितंबर को हुए सड़क हादसे में पुलिस की कार्यप्रणाली से नाखुश ग्रामीणों ने शनिवार को एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त सड़क दुर्घटना के बारे में पुलिस उन्हें किसी भी तरह की जानकारी नहीं दे रही है.
एसपी कार्यालय पर ग्रामीणों के प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर एएसपी सांगर चंद मौके पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया. एएसपी ने इस मामले की पूरी जानकारी भी ली. ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार को बबेली में दो वाहनों के बीच टक्कर हो गई थी. इस हादसे में बाराहार पंचायत का रहने वाला सोहनलाल गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि सड़क दुर्घटना का आरोपी मौके से फरार हो गया. इस बारे में जब पुलिस से जानकारी ली गई तो पुलिस के कर्मचारियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. घायल का इलाज नेरचौक मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.