कुल्लू: मनाली के सोलंग में 8 साल से पुल ना बनने से गुस्साए ग्रामीणों ने PWD के अधिकारियों को बंधक बना (PWD officials held hostage in solang) लिया. ग्रामीणों ने इन अधिकारियों को उस झूला पुल पर बंधक बनाया, जिसका इस्तेमाल वो सोलंग नाला को पार करने के लिए करते हैं.
ग्रामीणों में क्यों है रोष- दरअसल भारी बारिश के कारण सोमवार को सोलंग गांव को जोड़ने वाला अस्थायी पुल बह गया (Solang Footbridge Collapse) था. जिसमें दो किशोरों की बहने से मौत हो गई (two teenagers washed away in solang) थी. दोनों के शव मंगलवार को बरामद किए गए (two teenagers drowned in solang) थे. जिसके बाद ग्रामीण आक्रोश में थे. दरअसल सोलंग नाला पर एक पुल का काम पिछले 8 साल से अधर में लटका हुआ है. मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पुल निर्माण का जायजा लेने पहुंचे तो गुस्साए ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी.
झूला पुल पर अधिकारियों को बनाया बंधक-इसके बाद लोक निर्माण विभाग के दोनों अधिकारी झूला पुल का जायजा लेने पहुंचे, जिसके खराब होने की शिकायत ग्रामीणों की तरफ से की गई थी. लेकिन विभाग से अधिकारी कई दिनों के बाद पहुंचे तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और दोनों को झूला पुल पर बंधक बना लिया. जब दोनों अधिकारी सोलंगनाला पार कर रहे थे. तभी ग्रामीणों ने झूले को रोक दिया और दोनों अधिकारी झूले में फंस गए. ग्रामीणों ने इसी तरह से लोक निर्माण विभाग के दोनों अधिकारियों को करीब 3 घंटे तक बंधक बनाए (Villagers held two PWD officials hostage) रखा और दोनों अधिकारी झूले में करीब 3 घंटे तक लटके रहे.