कुल्लू: जिला में जब भी बरसात का मौसम आता है तो नदियां उफान पर होती हैं और भारी बारिश से कई बार बाढ़ भी आ जाती है. पिछले साल ब्यास नदी में आई बाढ़ से करोड़ों का नुकसान हुआ था, इसलिए उबाग के लोगों ने वन मंत्री गोविंद ठाकुर से नदी के चारों तरफ क्रेट वॉल लगाने की अपील की है.
बता दें कि ब्यास नदी के साथ लगते उबाग में भी पिछली साल बाढ़ आने से कई किसानों के खेत बह गए थे, लेकिन जिला प्रशासन और सरकार ने न तो मुआयना किया और न ही कोई कदम उठाए. अब एक बार फिर बरसात का मौसम आने वाला है, जिससे किसानों को बाढ़ आने का खतरा सताने लगा है. ऐसे में उन्होंने वन मंत्री गोविंद ठाकुर से गुहार लगाई है कि जल्द ही जिला प्रशासन की टीम भेजकर बाढ़ से बह गए खेतों के नुकसान का आंकलन कराकर क्रेट वॉल या ढंगा लगाया जाए.