हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वायरल वीडियो: युवती के साथ व्यक्ति कर रहा मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला - एसपी कुल्लू गौरव सिंह

कुल्लू में एक व्यक्ति का युवती के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर कुल्लू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

फोटो.
फोटो.

By

Published : Apr 26, 2021, 2:59 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 4:06 PM IST

कुल्लू: जिला में एक व्यक्ति का युवती के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर कुल्लू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

साथ ही अब इस वीडियो के आधार पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. गौर रहे कि कुल्लू में सुबह से ही एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति एक युवती को हाथों व लात से पीट रहा है.

वायरल वीडियो.

साथ ही उसे कपड़े धोने के बारे में कह रहा है. वहीं, इस वीडियो को कुल्लू शहर के साथ लगते इलाके का बताया जा रहा है. व्यक्ति की बोली से भी साफ पता चल रहा है कि यह व्यक्ति कुल्लू क्षेत्र का ही रहने वाला है. इस वीडियो के बारे में कुछ लोगों ने कुल्लू पुलिस को भी अवगत करवाया है.

लोगों ने व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग

वहीं, इस तरह से मारपीट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की है. बताया जा रहा है कि यह युवती मानसिक रूप से परेशान है और एक दंपति के द्वारा इसे प्रताड़ित किया जाता है.

वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज

जानकारी देते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू पुलिस ने सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही अब आरोपी व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें:शिक्षा विभाग को 70 फीसदी अभिभावक-शिक्षकों ने भेजे सुझाव, 10वीं के छात्र किए जाएं प्रमोट

Last Updated : Apr 26, 2021, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details