कुल्लू: जिला में एक व्यक्ति का युवती के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर कुल्लू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
साथ ही अब इस वीडियो के आधार पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. गौर रहे कि कुल्लू में सुबह से ही एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति एक युवती को हाथों व लात से पीट रहा है.
साथ ही उसे कपड़े धोने के बारे में कह रहा है. वहीं, इस वीडियो को कुल्लू शहर के साथ लगते इलाके का बताया जा रहा है. व्यक्ति की बोली से भी साफ पता चल रहा है कि यह व्यक्ति कुल्लू क्षेत्र का ही रहने वाला है. इस वीडियो के बारे में कुछ लोगों ने कुल्लू पुलिस को भी अवगत करवाया है.
लोगों ने व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग