कुल्लू: जिला कुल्लू में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत परिवहन विभाग के करोड़ों रुपये फंस गए हैं. अब इन पैसों की उगाही के लिए परिवहन विभाग भी सख्त हो गया है. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत डिफॉल्टर के पास 5 करोड़ से अधिक की राशि फंसी हुई है और अब ऐसे डिफॉल्टरों को विभाग ने नोटिस भी जारी किए हैं.
बता दें कि नोटिस के बाद भी डिफॉल्टर टैक्स का पैसा परिवहन विभाग के पास जमा नहीं करवाते हैं तो डिफॉल्टर की जमीन को कुर्क करने के बारे में भी विभाग कार्रवाई शुरू करेगा. गौर रहे कि जिला कुल्लू में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत परमिट व अन्य नियमों के तहत वाहन मालिकों को परिवहन विभाग को टैक्स अदा करना होता है, लेकिन कई वाहन मालिक ऐसे हैं जिन्होंने एक बार ही परमिट की फीस अदा की और उसके बाद वह बिना परमिट के ही विभिन्न रूटों पर अपनी बसों, जीपों व टैक्सियों को चला रहे हैं.