हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गोविंद सिंह ठाकुर बोले, 1 महीने में पूरा होगा सोलंग गांव में वैली ब्रिज का काम - सोलंग गांव में वैली ब्रिज का काम

Valley Bridge at Solang Nala, मनाली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के सोलंग गांव में दो बच्चे ब्यास नदी में बह गए थे जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है. उन्होंने कहा कि सोलंग नाला में 1 माह के भीतर की वैली ब्रिज का कार्य पूरा कर दिया जाएगा, ताकि लोगों को आवागमन में आसानी हो सके.

Govind Singh Thakur in kullu
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर

By

Published : Aug 17, 2022, 8:08 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के सोलंग नाला में 1 माह के भीतर की वैली ब्रिज का कार्य पूरा कर दिया जाएगा, ताकि लोगों को आवागमन में आसानी हो सके. वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिया गया है कि पुल निर्माण मामले में ठेकेदार के द्वारा जो लापरवाही बरती जा रही है. उस पर भी कार्रवाई की जाए. मनाली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के सोलंग गांव में दो बच्चे ब्यास नदी में बह गए थे जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने खेद (Govind Singh Thakur in kullu) व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग और नेता दुःख इस घड़ी में केवल राजनीति कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि 2010 में उन्होंने इस पुल को अपनी विधायक प्राथमिकता में डाला था और 2014 में इस पुल को बनाने की स्वीकृति मंजूर हुई. उन्होंने कहा कि दिसंबर 2016 में इस पुल को बनाने का कार्य शुरू हुआ. इस पुल को बनाने के लिए पर्याप्त धन के बावजूद भी ठेकेदार की लापरवाही से यह तय समय के अंदर नहीं बन सका.

उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के कार्यकाल के दौरान एक साथ 8 पुल लेफ्ट बैंक और 9वां पुल सोलंग नाला का शुरू किया था. इन 9 पुलों में से 6 पुल बनकर तैयार हो गए हैं और तीन पुल ऐसे हैं जो अभी तक तैयार नहीं हुए हैं. उनमें से सोलंग नाला, जगतसुख और छाकी का पुल है. गोविंद ठाकुर ने कहा कि इन पुलों का अभी तक न बनाना ठेकेदार की लापरवाही है, क्योंकि इन तीन पुलों का कार्य एक ही ठेकेदार के पास है. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा ठेकेदार को 20 प्रतिशत की पेनल्टी भी लगाई गई है. उसके पश्चात भी ठेकेदार कार्य को तीव्र गति नहीं दे रहा है.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जिला प्रशासन को इस पुल के कार्य के साथ-साथ यहां एक महीने के अंदर मोटर योग्य वैली ब्रिज बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने समाज के समस्त लोगों से अपील की है कि ऐसी घटना में गलत तरीके से सनसनी न फैलाएं जिससे कि लोग सच्चाई से वंचित रह सके.

ये भी पढ़ें-सोलंग गांव में PWD के अधिकारियों से दुर्व्यवहार मामला, कल प्रदेश भर में जूनियर इंजीनियर करेंगे हड़ताल

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-8 साल से नहीं बना पुल तो ग्रामीणों ने PWD के अधिकारियों को बनाया बंधक, जूते की माला भी पहनाई

ये भी पढ़ें-मेले से लौट रहे थे घर, सोलंग नाला में पुल टूटने से नदी में बहे 2 किशोर, शव बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details