हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पोषण अभियान को बनेगा जन आंदोलन, शिविरों के माध्यम से जागरूक हो रही महिलाएं

खंड विकास अधिकारी कार्यालय कुल्लू के सम्मेलन कक्ष में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमे स्वंय सहायता समूहों की सदस्यों सहित 150 महिलाओं ने भाग लिया.

पोषण अभियान

By

Published : Jul 25, 2019, 11:51 PM IST

कुल्लू: पोषण अभियान के अंतर्गत राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वंय सहायता समूह के सदस्यों के लिए बुधवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय कुल्लू के सम्मेलन कक्ष में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमे स्वंय सहायता समूहों की सदस्यों सहित 150 महिलाओं ने भाग लिया.

महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक नरेश कौंडल ने बताया कि पोषण अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बड़े पैमाने पर समुदाय आधारित गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. पोषण अभियान में नवजात शिशु के शुरुआती 1000 दिनों की विशेष निगरानी की जा रही है और इसमें नई तकनीकों का भी सहारा लिया जा रहा है.

पर्यवेक्षक दीपक शर्मा ने प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना पर जानकारी दी. आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. नताशा ठाकुर ने कुपोषण से निपटने के उपायों पर बात की. स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक इंद्र देव ने पोषण अभियान की सफलता में स्वच्छता की भूमिका पर प्रकाश डाला.

समाज शिक्षिका महिमा शर्मा ने उपस्थित जनसमूह का आह्वान किया कि वे जन सहयोग के माध्यम से पोषण अभियान को सफल बनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details