हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में निर्माणाधीन माल रोड का कार्य शुरू, इवनिंग कल्चर को मिलेगा बढ़ावा - कुल्लू में निर्माणाधीन माल रोड

जिला कुल्लू में निर्माणाधीन माल रोड का कार्य शनिवार से एक बार फिर शुरू हो गया (Kullu Mall Road construction started) है. इस माल रोड करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा. माल रोड के बनने से यहां पर इवनिंग कल्चर को भी प्रमोट किया (evening culture promoted in Kullu) जाएगा, ताकि मनाली के अलावा शाम के समय कुल्लू में भी घूमने का आनंद मिल सके. उम्मीद जताई जा रही है कि 4 माह के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.

Kullu Mall Road construction started
कुल्लू माल रोड का कार्य

By

Published : Feb 12, 2022, 3:53 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में बन रहे माल रोड का कार्य एक बार फिर से शुरू कर दिया गया (Kullu Mall Road construction started) है. बीते माह यहां पर लोगों के लिए खतरा बने सूखे पेड़ों को काट दिया गया था, लेकिन उसके बाद पेड़ के बचे हुए हिस्से को हटाना शेष रह गया था. जिसके चलते माल रोड का निर्माण कार्य बीच में लटक गया था. अब लोगों की सुविधा के लिए एक बार फिर से पेड़ों के बचे हुए ठूंठ को हटाया जा रहा है ताकि इसके ऊपर कोटा स्टोन को बिछाया जा सके.

गौर रहे कि साल 2021 में माल रोड के निर्माण कार्य को शुरू किया गया था. नगर परिषद कुल्लू के द्वारा अटल मिशन ऑफ रेजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन योजना (AMRUT) के तहत का निर्माण कार्य शुरू किया गया था और करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से यह माल रोड बनकर तैयार किया जाएगा. माल रोड के बनने से यहां पर इवनिंग कल्चर को भी प्रमोट किया (evening culture promoted in Kullu) जाएगा, ताकि मनाली के अलावा शाम के समय कुल्लू में भी घूमने का आनंद मिल सके.

माल रोड के निर्माण कार्य में देरी के चलते स्थानीय लोगों ने भी नगर परिषद कुल्लू के समक्ष अपना रोष व्यक्त किया था. यहां पर पुराने पेड़ों को उखाड़ दिया गया था जिसके चलते यहां पर लोगों को पैदल चलने में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ (Mall Road in kullu) रहा था. अब एक बार फिर से माल रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि 4 माह के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.

नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 8 के पार्षद शालिनी राय भारद्वाज ने बताया कि यहां पर कुछ दिक्कतों के चलते इसके निर्माण कार्य में देरी हुई. वहीं, पेड़ों को हटाने के लिए भी दस्तावेज की प्रक्रिया चलती रही, अब पेड़ों को हटा दिया गया है और बाकी बचे शेष भाग को भी यहां से हटाया जा रहा है. उसके बाद ठेकेदार को निर्देश दिए जाएंगे कि यहां पर जल्द से जल्द कोटा स्टोन बिछाने के कार्य को खत्म किया जाए, ताकि माल रोड के बनने से स्थानीय लोगों व पर्यटकों को यहां पर शाम के समय घूमने का आनंद मिल सके.

ये भी पढ़ें:हिजाब पर विवाद जारी, विक्रमादित्य ने शिक्षण संस्थान में तय ड्रेस पहन कर जाने की वकालत की

ABOUT THE AUTHOR

...view details