हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू दौरे पर पहुंची ब्रिटेन की उप उच्चायुक्त कैरोलिन रॉवेट

ब्रिटेन की उप उच्चायुक्त कैरोलिन रॉवेट कुल्लू-मनाली के दौरे पर पहुंच गई है. उप उच्चायुक्त 3 दिनों तक कुल्लू मनाली का दौरा करेंगी. इस दौरान वे यहां के बागवान के साथ बैठक करेंगी और यहां के बागवानी विषयों लेकर भी चर्चा की जाएगी. (Caroline Rowett reaches Kullu Manali) (Caroline Rowett visit himachal pradesh)

कैरोलिन रॉवेट कुल्लू मनाली के दौरे पर
कैरोलिन रॉवेट कुल्लू मनाली के दौरे पर

By

Published : Oct 17, 2022, 7:20 PM IST

कुल्लू:ब्रिटेन की उप उच्चायुक्त कैरोलिन रॉवेट कुल्लू-मनाली के दौरे पर पहुंच गई है. प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू व भुट्टिको द्वारा भुंतर एयरपोर्ट कुल्लू-मनाली में उनका स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने भुट्टिको में जाकर हस्तबुनकर व हथकरघा के उत्पादन के बारे में जानकारी ली. वहीं, पूर्व मंत्री एवं भुट्टिको के चेयरमैन सत्य प्रकाश ठाकुर ने उनका स्वागत किया. कैरोलिन रॉवेट ने भुट्टिको के प्रयासों व उनके उत्पादों की सराहना की. इसके बाद उन्होंने प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू से विशेष भेंटवार्ता की. (Caroline Rowett reaches Kullu Manali) (Caroline Rowett visit himachal pradesh)

ब्रिटेन की उप उच्चायुक्त कैरोलिन रॉवेट ने कहा कि ब्रिटेन हिमाचल में वाणिज्यिक, व्यापारिक व तकनीकी संबधों की संभावना तलाश रहा है. इस विषय को लेकर ब्रिटेन की उप उच्चायुक्त कैरोलिन रॉवेट विभिन्न प्रमुख संस्थाओं से विशेष भेंटवार्ता कर रही है. उनके साथ इस दौरान उनके राजनीतिक सलाहकार राजेंद्र नगरकोटी भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन हिंदुस्तान व यूके के साथ शीघ्र फ्री ट्रेड का समझौता पत्र साइन करने जा रहा है. इससे दोनों देशों की आर्थिकी में इजाफा होगा और व्यपारिक संबंध भी बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि शिमला की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने में ब्रिटेन सहयोग कर रहा है.

वीडियो

बता दें कि वह चार भारतीय राज्यों हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में यूके का प्रतिनिधित्व करती हैं. वहीं, ब्रिटेन की उप उच्चायुक्त कैरोलिन रॉबर्ट के राजनीतिक सलाहकार राजेंद्र नगरकोटी ने बताया कि उप उच्चायुक्त 3 दिनों तक कुल्लू मनाली का दौरा करेंगी. इस दौरान वे यहां के बागवान के साथ बैठक करेंगी और यहां के बागवानी विषयों लेकर भी चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें:जन्मदिन के बहाने विक्रमादित्य सिंह का शक्ति प्रदर्शन, बोले- शिमला ग्रामीण में कांग्रेस की जीत तय

ABOUT THE AUTHOR

...view details