कुल्लू: लाहौल स्पीति में दिनों हुई भारी बारिश के चलते बंद हुआ रंगवे नाला बीआरओ के कर्मचारियों ने बहाल कर दिया हैं. ऐसे में 24 घंटे बाद तांदी उदयपुर सड़क मार्ग (Udaipur roadway restored) पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई है. यहां पर बीते दिनों नाले में भारी मलबा आने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी. सड़क बंद होने के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया था. जिसके चलते कई वाहन चालक भूखे प्यासे हू रात गुजारने के लिए मजबूर हो गए थे.
लेकिन स्थानीय महिला मंडलों ने भी इसमें अपनी अहम भूमिका निभाई और यहां फंसे वाहन चालकों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की. वहीं, सामुदायिक भवनों में उनके ठहरने की व्यवस्था भी की गई. बीआरओ के कर्मचारी वीरवार शाम से ही सड़क बहाल करने में जुट गए थे और आज सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया. जिसके बाद वाहन चालकों ने भी राहत की सांस ली. इसके अलावा लाहौल घाटी में बंद पड़ी अन्य सड़को को बहाल करने के लिए भी बीआरओ के कर्मचारी जुट हुए (Roads closed in lahaul spiti) हैं.