कुल्लू:हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (Himachal Pradesh Staff Selection Commission Hamirpur) ने पोस्ट कोड 695 के कनिष्ठ अभियंता सिविल के 125 पदों के परिणाम जारी कर दिया है. कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल के दो युवाओं ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर लोक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer in PWD) बने हैं. दोनों युवकों के परिवार में खुशी का महौल है.
सरकार द्वारा अधिसूचित पैरामीटर के अनुसार विभिन्न दस्तावेजों के आधार पर स्वीकृत अनुपात के तहत कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा 9 अप्रैल से 12 अप्रैल 2019 तक मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाए गए पोस्ट कोड 695 के कनिष्ठ अभियंता सिविल के 125 पदों के संशोधित अंतिम परिणाम 2 अगस्त को घोषित किया गया. इसमें घियागी गांव के पुनीत कुमार और सैंज के सुरेश ठाकुर इस पद पर नियुक्त हुए हैं.