हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुनीत और सुरेश PWD में बने कनिष्ठ अभियंता, परिवार में खुशी का माहौल - कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल

कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल के दो युवा हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (Himachal Pradesh Staff Selection Commission Hamirpur) की ओर से आयोजित परीक्षा को उत्तीर्ण कर लोक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer in Public Works Department) बने हैं. कनिष्ठ अभियंता सिविल के पद पर चयनित होने से उनके परिवार में खुशी का माहौल है.

Himachal Pradesh Staff Selection Commission Hamirpur
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर.

By

Published : Aug 3, 2021, 6:02 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (Himachal Pradesh Staff Selection Commission Hamirpur) ने पोस्ट कोड 695 के कनिष्ठ अभियंता सिविल के 125 पदों के परिणाम जारी कर दिया है. कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल के दो युवाओं ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर लोक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer in PWD) बने हैं. दोनों युवकों के परिवार में खुशी का महौल है.

सरकार द्वारा अधिसूचित पैरामीटर के अनुसार विभिन्न दस्तावेजों के आधार पर स्वीकृत अनुपात के तहत कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा 9 अप्रैल से 12 अप्रैल 2019 तक मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाए गए पोस्ट कोड 695 के कनिष्ठ अभियंता सिविल के 125 पदों के संशोधित अंतिम परिणाम 2 अगस्त को घोषित किया गया. इसमें घियागी गांव के पुनीत कुमार और सैंज के सुरेश ठाकुर इस पद पर नियुक्त हुए हैं.

दोनों अब अपनी सेवाएं लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) में बतौर कनिष्ठ अभियंता सिविल के रूप में देंगे. पुनीत कुमार के परिवार के सदस्यों ने बताय कि पुनीत को अब कनिष्ठ अभियंता के तौर पर अनुबंध आधार पर लोक निर्माण विभाग में अपनी सेवाएं देने का अवसर प्रदान हुआ है.

ये भी पढ़ें:बच्चों को पीठ पर उठाकर खड्ड पार कर रहे लोग, आजादी के सात दशक बाद भी बिगण में नहीं बना पुल

ये भी पढ़ें:धरने पर बैठे HRTC पीसमील कर्मी, सरकार से अनुबंध नीति में लाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details