कुल्लू:बदाह में पुलिस टीम ने सोमवार देर रात गश्त के दौरान पंजाब(Punjab) के लुधियाना(Ludhiana) निवासी दो युवकों से 14 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस हेरोइन तस्करी(heroin smuggling) के अन्य मामलों के बारे में भी उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू (SIU) टीम रात्रि के समय गश्त पर थी. इस दौरान वहां से गुजर रहे स्कूटी(Scooty) सवार दो युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गए. पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 14 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.
नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, कुल्लू में लुधियाना के दो युवक हेरोइन के साथ गिरफ्तार - SP Gurudev Sharma
कुल्लू में लुधियाना निवासी दो युवकों को पुलिस ने 14 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही कि दोनों युवक कब से इस अवैध कारोबार में संलिप्त हैं और तस्करी कर नशा खपा रहे थे.
एसपी गुरुदेव शर्मा(SP Gurudev Sharma) ने बताया कि नशा तस्करी से जुड़े लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर है. उन पर कार्रवाई भी की जा रही है. दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है, ताकि जिले में उनके कनेक्शन के बारे में पता चल सके. उन्होंने बताया कि आरोपी युवकों की पहचान गगन दीप सिंह( 35 साल) और सौरभ( 23 साल) के तौर पर की गई है. दोनों आरोपी लुधियाना के रहने वाले हैं. एसपी ने बताया लगातार नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर नकेल लगाई जा रही है. पुलिस सूचना मिलते ही टीम गठित कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है. नशे के खिलाफ अभियान लगातर जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें:न खालिस्तान था न बनेगा, हिमाचल मैं खुद आ गया हूं..बस 15 अगस्त को लोग तिरंगा लेकर निकलें: एमएस बिट्टा