मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने गोम्पा रोड़ के समीप दो पर्यटकों से 4.572 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि दोनों पर्यटक मनाली में पकड़ी गई गांजे की खेप की डील करने वाले थे, लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों पर्यटकों को रंगे हाथों पकड़ लिया.
मनाली में पर्यटकों से गांजे की बड़ी खेप बरामद, आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं दोनों आरोपी - मनाली में पर्यटक गिरफ्तार
पुलिस टीम ने मनाली के गोम्पा रोड पर पंचायत भवन के समीप दो पर्यटको से 4.572 किलो ग्राम गांजे की खेप बरामद की है. दोनों आरोपी पकड़ी गई गांजे की खेप को बेचने के प्रयास में थे.
पकड़े गए पर्यटक आंध्र प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों सैलानियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है. एसपी कुल्लु गौरव सिंह ने मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने मनाली के गोम्पा रोड पर पंचायत भवन के समीप दो पर्यटको से 4.572 किलो ग्राम गांजे की खेप बरामद की है. दोनों आरोपी पकड़ी गई गांजे की खेप को बेचने के प्रयास में थे.
एसपी कुल्लू ने कहा कि नशे तस्करी से जुड़े हुए लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में अभी तक कुल्लू पुलिस को काफी सफलता मिली है.