कुल्लू: कोरोना महामारी की तीसरी लहर में अब जिला कुल्लू प्रशासन (Kullu Administration) को ऑक्सीजन के लिए दूसरे जिलों या निजी उद्योगों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा. हालांकि दूसरी लहर में भी जिला कुल्लू में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई है, लेकिन अपना ऑक्सीजन प्लांट न होने के कारण जिला प्रशासन को निजी उद्योगों और दूसरे जिलों से ऑक्सीजन खरीदनी पड़ रही थी.
अब तीसरी लहर से निपटने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (Kullu Regional Hospital) में दो पीएसए (Pressure Swing Adsorption) ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plants) भी स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें से एक क्षेत्रीय अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) के समीप स्थापित होगा जिसमें प्रति मिनट एक हजार लीटर ऑक्सीजन तैयार होगी और इसका निर्माण कार्य प्रगति पर है. प्लांट में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता रहे उसके लिए जेनरेटर भी लगाए जा रहे हैं.
वहीं, दूसरा क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के साथ ही निर्माणाधीन मदर एंड चाइल्ड अस्पताल (Under Construction Mother and Child Hospital) में स्थापित किया जाएगा, जिसकी क्षमता प्रति मिनट 500 लीटर ऑक्सीजन की होगी. यह पीएसए ऑक्सीजन प्लांट (PSA Oxygen Plant) एसोचैम (एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया) संस्था की ओर से निशुल्क लगाया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से एसोचैम संस्था के साथ प्लांट स्थापित करने के लिए पत्राचार किया गया था जिसकी अनुमति मिल गई है और शीघ्र ही इस प्लांट का निर्माण कार्य भी शुरू होगा। इसके अलावा जिला स्वास्थ्य विभाग के पास 450 टाइप डी जबकि 165 टाइप बी सिलेंडर भी उपलब्ध हैं.