हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में बुजुर्ग की गिरने से और बिहार के रहने वाले युवक की बीमारी से मौत - गांव खोड़ी में एक बुजुर्ग की मौत

उपमंडल बंजार के गांव खोड़ी में एक बुजुर्ग की मौत डंगे से गिरने से हुई, जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत बीमारी के चलते अस्पताल में हुई है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 28, 2019, 10:54 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल उपमंडल बंजार के गांव खोड़ी में एक बुजुर्ग की मौत डंगे पर से गिरने से हुई, जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत बीमारी के चलते अस्पताल में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत शिकारीघाट के गांव खोड़ी में दुनी चंद रात को अपने कमरे में सोया हुआ था. रात में वो शौच के लिए घर से बाहर निकला, तभी घर के बाहर डंगे से नीचे खेत में लुढ़क गया.

वीडियो.

घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान दुनी चंद निवासी बंजार के रूप में हुई है. वहीं, दूसरे मामले में 30 वर्षीय युवक को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पहचान राजेंद्र निवासी गांव कुरिक पुरुषोत्तमपुर, जिला सरसा, बिहार के रुप में हुई है. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि बिहार निवासी युवक के परिजनों को टेलीफोन के माध्यम से संपर्क करके सूचना दे दी है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details