काशीपुर/कुल्लू:उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रहने वाले दो युवकों पर चोरी का आरोप लगा है. दोनों पर आरोप है कि वे हिमाचल प्रदेश से एक लाख तीस हजार रुपये और दो मोबाइल चोरी करके फरार हुए हैं. दोनों के खिलाफ कुल्लू जिले के भुंतर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. पीड़ित शनिवार को आरोपियों की तलाश में काशीपुर पहुंचा.
जानकारी के मुताबिक काशीपुर के पंजाबी सराय इलाके के रहने वाले अमन और मंझरा हिमाचल में काम की तलाश में गए थे. दोनों आरोपी हिमाचल में सलीम खान, निवासी हाट बजौरा गांव जिला कुल्लू से मिले. सलीम खान का दिल्ली दरबार के नाम से हिमाचल के मंडी जिले में होटल है. साथ ही उनका अनार का बगीचा भी है.
सलीम ने दोनों को बगीचे में आनार तोड़ने के काम पर रख लिया था. दोनों को रात में उसने अपने यहां एक कमरे में ठहराया. लेकिन सुबह होने से पहले ही दोनों आरोपी व्यक्ति कमरे के बाहर से कुंडा लगाकर फरार हो गए. उस कमरे में सलीम के दो भाई और दो लड़के भी रात में सोए हुए थे.