कुल्लूः जिला पुलिस ने सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी करने वालों पर सख्त शुरू कर दी है. सोमवार को पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद मंगलवार शाम को भी पुलिस ने 69 ग्राम चिट्टे के साथ हरियाणा के गुरुग्राम के दो युवकों को पकड़ा है. इनमें से एक भारतीय सेना में जवान हैं.
यह दोनों हरियाणा से चिट्टा यहां बेचने के लिए आए थे. पुलिस ने मौहल में उन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों की ऑल्टो कार को भी जब्त किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को 52 ग्राम चिट्टा के साथ पड़के गए दो युवकों से पुछताछ करने के बाद मामले में आगामी छानबीन शुरू की गई, जिसमें कुल्लू सप्लाई करने पहुंचे हरियाणा के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया.
हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं आरोपी
इनकी रैकी कर पुलिस ने मौहल में उन्हें पकड़ लिया. इनकी पहचान संदीप कुमार राठी (27), निवासी शेखूपुर माजरी, डाकघर सिवारी, तहसील फारुख नगर (गुरुग्राम हरियाणा) और हेमंत (27) निवासी गुरुग्राम, हरियाणा के रूप में हुई है.