कुल्लूः जिला कुल्लू में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते बुधवार को गड़सा घाटी के बोगणा गांव में संगतराम के घर में आग लगी और सबकुछ जलकर राख हुआ. साथ ही घर में सो रहे संगतराम का बेटे राजू की भी जलकर मौत हो गई.
गांव के स्थानीय निवासी के प्रयास व कारसेवा संस्था को अग्निकांड से प्रभावित परिवार की मदद की गुहार लगाई. रविवार को दोनों संस्था ने गुरुद्वारा से श्री गुरु ग्रन्थ साहिब भुंतर में बुलाकर अग्निकांड से प्रभावित परिवार को जरूरत का सामान और राशन दिया.
इसके अलावा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने अग्निकांड से प्रभावित परिवार को नकद राशि दी. इस दौरान प्रयास संस्था के अध्यक्ष सुरेश गोयल ने कहा कि स्थानीय व्यक्ति की ओर से अग्निकांड से प्रभावित परिवार की जानकारी मिली, जिसके बाद मदद दी गई.