हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो 330 ग्राम चरस बरामद - चरस तस्कर गिरफ्तार

कुल्लू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को 1 किलो 330 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. आरोपियों की पहचान पूर्ण चंद, निवासी मोशेदरा और देवी सिंह निवासी, मोशेदरा कुल्लू के रूप में हुई है.

चरस बरामद
चरस बरामद

By

Published : Jul 17, 2021, 12:15 PM IST

कुल्लू: जिला पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर एक बार फिर शिकंजा कसा है. भुंतर थाना के तहत शमशी में पुलिस की टीम ने 1 किलो 330 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम शुक्रवार देर रात के समय शमशी क्षेत्र में गश्त पर थी. इस दौरान एक कार चेकिंग के लिए रोका. तलाशी के दौरान कार में रखी एक बैग के अंदर से एक किलो 330 ग्राम चरस बरामद हुई है.

आरोपियों ने यह चरस किससे खरीदी और किसको बेचने जा रहा थ, इसके बारे में पूछताछ चल रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार को भी जब्त किया गया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. आरोपियों की पहचान पूर्ण चंद, निवासी मोशेदरा और देवी सिंह निवासी, मोशेदरा कुल्लू के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: पांवटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3118 नशीले कैप्सूल के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details