कुल्लूः जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र से सटे मोहनी के पास औलानाला में एक आल्टो कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को रेस्क्यू किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार गाड़ागुसैणी से बंजार की तरफ आ रही एक ऑल्टो कार मोहनी के औलानाला क्षेत्र में चालक द्वारा संतुलन खो जाने के कारण कार करीब 300 मीटर नीचे नाले में जा गिरी. ऑल्टो में चालक सहित दो अन्य व्यक्ति सवार थे. इसमें दो की मौत हो गई है, जबकि एक घायल की स्थिती नाजुक बनी हुई है.
सूचना मिलते ही बंजार से पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों का रेस्क्यू किया. घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंजार पहुंचाया गया है जहां उसका उपचार जारी है.