हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू के बंजार में सड़क हादसा, कार खाई में गिरने से 2 की मौत - सड़क से लुढ़की कार

बंजार विधानसभा क्षेत्र में एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और एक अन्य को गंभीर चोटें आईं हैं. इस मामले को दर्ज करके बंजार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

car met with accident in kullu
car met with accident in kullu

By

Published : Aug 7, 2020, 7:46 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र से सटे मोहनी के पास औलानाला में एक आल्टो कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को रेस्क्यू किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार गाड़ागुसैणी से बंजार की तरफ आ रही एक ऑल्टो कार मोहनी के औलानाला क्षेत्र में चालक द्वारा संतुलन खो जाने के कारण कार करीब 300 मीटर नीचे नाले में जा गिरी. ऑल्टो में चालक सहित दो अन्य व्यक्ति सवार थे. इसमें दो की मौत हो गई है, जबकि एक घायल की स्थिती नाजुक बनी हुई है.

सूचना मिलते ही बंजार से पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों का रेस्क्यू किया. घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंजार पहुंचाया गया है जहां उसका उपचार जारी है.

मृतकों की पहचान 49 वर्षीय राजेंद्र कुमार निवासी हिड़ब सोझा और 28 वर्षीय बलविंद्र सिंह निवासी घाट तांदी, बंजार के तौर पर हुई है, जबकि घायल की पहचान 25 वर्षीय देवराज निवासी शेलड गाड़ागुसैणी के तौर पर हुई है. बंजार पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-शिमला में खाई में गिरी कार, चालक की मौके पर मौत

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय हथकरघा दिवस: कुल्लू जिले का शरण गांव देश के 10 हथकरघा गांवों में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details