कुल्लू: जिला मुख्यालय के ढालपुर मैदान पर 2 दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया. एनएसयूआई कुल्लू द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में जिला भर की 6 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में किसान कांग्रेस कुल्लू ब्लॉक के अध्यक्ष नवनीत सूद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
प्रतियोगिता का फाइनल मैच अलेउ व कुल्लू की टीमों के बीच करवाया गया. जिसमें अलेउ की टीम को हराकर कुल्लू की टीम विजेता बनी. मुख्य अतिथि नवनीत सूद द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नवनीत सूद ने कहा कि एनएसयूआई द्वारा खेल प्रतियोगिता करवाने का निर्णय एक बेहतरीन पहल है, ताकि युवा वर्ग पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के माध्यम से अपने आप को फिट रख सकें.