हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली में कोरोना के 2 नए मामले आए सामने, 4 वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित - कोरोना न्यूज

पर्यटन नगरी मनाली में कोरोना के 2 मामले आने के बाद दो पंचायतों के चार वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

Two corona positive cases in Manali
एसडीएम मनाली रमन घरसंगी

By

Published : Jul 25, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 8:03 PM IST

मनालीःपर्यटन नगरी मनाली में कोरोना के एक साथ दो मामले आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. यहां पर 23 वर्षीय युवती विदेश से लौटी थी, जिसे होम क्वारंटाइन किया गया था. जांच के बाद युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने मामले की पुष्टि की है.

वीडियो रिपोर्ट

प्रशासन ने एहतियात के तौर पर युवती के परिवार के सभी सदस्यों के सेंपल लिए थे, जिनमें से दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए परिणी वशिष्ठ और शालीन पंचायत के कई वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

वहीं, एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि मनाली में कोरोना वायरस का दूसरा मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि पहले मामले में युवती विदेश से मनाली अपने घर लौटी थी. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. एसडीएम ने कहा कि युवती के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिए गए हैं, जिसमें से उनके परिवार के दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जबकि एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है.

जानकारी देते एसडीएम रमन ने बताया कि वार्ड नंबर 2, 3, 4 और 5 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है . वार्ड नंबर 6 और 7 को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके अलावा ग्राम पंचायत शालीन के सवाई गांव के वार्ड नंबर-6 को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. ग्राम पंचायत वशिष्ठ के तहत गांव अलेउ का वार्ड नंबर-10 और वार्ड नंबर दो को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि पूरी सावधानी बरतें और बेवजह घरों से बाहर न निकलें.

ये भी पढ़ें:मध्य प्रदेश के CM के कोरोना पॉजिटिव होने पर सीएम जयराम ने जताई चिंता, कही ये बात

Last Updated : Jul 25, 2020, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details