हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली में ट्राउट मत्स्य मेले का आगाज, विदेशी भी ट्राउट मछली और हिमाचली थाली के मुरीद - विदेशी भी ट्राउट मछली के मुरीद

हिमाचल प्रदेश मत्स्य विभाग का मनाली में 3 दिवसीय ट्राउट मछली मेला शुरू हो गया.(Trout Fish Fair Started in Manali ) मेले में कई राज्यों से आए पर्यटकों के अलावा विदेशी पर्यटक भी ट्राउट मछली के मुरीद हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

मनाली में ट्राउट मत्स्य मेले का आगाज
मनाली में ट्राउट मत्स्य मेले का आगाज

By

Published : Jul 23, 2022, 9:40 AM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में प्रदेश मत्स्य विभाग (Himachal Pradesh Fisheries Department) का 3 दिवसीय मत्स्य मेला शुक्रवार से शुरू हो गया. (Trout Fish Fair Started in Manali) वहीं, आज और कल माल रोड पर ट्राउट मछली की विभिन्न वैरायटी का स्वाद पर्यटक व स्थानीय लोगों को चखने को मिलेगा. इस 3 दिवसीय मेले की खास बात यह है कि ट्राउट मछली आधे दामों पर परोसी जा रही है. विदेशी सैलानी भी ट्राउट मछली का खूब मजा ले रहे हैं.

ट्राउट मछली की खासियत बताई:मनाली माल रोड में 3 दिवसीय ट्राउट मत्स्य मेले का शुभारंभ प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने किया. वहीं ,मत्स्य विभाग ने प्रदेश में मत्स्य पालकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य लोगों को ठंडे जल में पैदा होने वाली ट्राउट मछली के बारे में जानकारी देना हैं. ट्राउट मछली के उत्पादन से प्रदेश में सैकड़ों किसान अपनी आर्थिकी मजबूत कर रहे और विभाग का भी यह प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग मत्स्य पालन के साथ जुड़ सके.

मनाली में ट्राउट मत्स्य मेले का आगाज

प्रचार-प्रसार से फायदा:मत्स्य विभाग के निदेशक सतपाल मेहता ने बताया हिमाचल प्रदेश में 13 सौ से अधिक मत्स्य विभाग की इकाइयां स्थापित और 666 ट्राउट मछली पालक भी विभाग से जुड़े हुए हैं. बीते साल भी यहां पर 84 मीट्रिक मछली का उत्पादन किया गया (Trout Fish Fair In Manali ). उन्होंने कहा कि मनाली में मेला लगाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि यहां पर देश-विदेश से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. इससे प्रचार-प्रसार में भी फायदा मिलेगा.

आर्थिकी होगी मजबूत:उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आए लोग भी ट्राउट मछली से आर्थिकी को मजबूत कर सकते हैं. वहीं, ट्राउट मछली विदेशी सैलानियों को भी अपनी और काफी आकर्षित कर रही (Tourists in Fish Fair Manali) है. विदेशी सैलानियों का कहना है कि उन्होंने यहा ब्राउन ट्राउट व रेनबो ट्राउट का मजा लिया और यह रेसिपी उन्हें काफी पसंद भी आई .

ये भी पढ़ें:दिल्ली-मुंबई के फाइव स्टार होटल्स में हिमाचल की ट्राउट फिश की डिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details