कुल्लू: जिला कुल्लू में अल्पसंख्यक समुदाय की एक महिला के साथ ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है तो वहीं, अब पीड़ित महिला ने एसपी कुल्लू से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित महिला वार्ड मेंबर के रूप में भी काम कर रही है. एसपी कार्यालय कुल्लू पहुंचकर पीड़िता ने घटना से अवगत करवाया. वहीं, मांग रखी कि जल्द से जल्द उसे न्याय दिया जाए. पीड़िता का कहना है कि अगर भुंतर पुलिस ने पहले ही सख्त कार्रवाई की होती तो बाद में उन्हें यह परेशानी नहीं उठानी पड़ती.
पीड़ित महिला का कहना है कि उसके पति रफीक मोहमद ने 6 अगस्त को मोबाइल के माध्यम से तीन तलाक कह कर तलाक नामा दे दिया. महिला ने बताया उस समय में अपने मायके मनाली 15 मील गई थी और वापस ससुराल आने ही वाली थी कि मुझे मेरे पति ने जबरन मोबाइल से तीन तलाक दिया. वहीं,उसके मायके वालों ने ससुराल से बड़े बुजुर्ग, मौलवियों व अन्य बुद्धिजीवियों को समझौता करने के लिए भी सबको इकट्ठा किया, लेकिन मेरे पति व ससुराल वाले कोई नहीं आए.