कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में जहां ट्री हाउस ( tree house) देश-विदेश से आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं तो वहीं, ट्री हाउस के चलते बंजार घाटी का पर्यटन कारोबार भी बढ़ा है, लेकिन ट्री हाउस को होमस्टे के तहत पंजीकरण नहीं मिल रहा है. जिला कुल्लू पर्यटन विभाग के द्वारा इस बारे सभी ट्री हाउस के संचालकों को भी सूचित कर दिया गया है. ऐसे में ट्री हाउस को होमस्टे का पंजीकरण न मिलने के कारण पर्यटन कारोबारियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
बंजार के जीभी इलाके में ट्री हाउस खासकर देवदार, कायल और चील के पेड़ों पर तैयार किया जाता है. पर्यटक इसे काफी पसंद करते हैं और सैलानियों की रुचि बढ़ता देख कारोबारियों ने भी ट्री-हाउसों पर अधिक फोकस करना शुरू कर दिया है, लेकिन अब पर्यटन विभाग ने इन झटका दिया और अब ट्री हाउस होमस्टे (Tree House Homestay) में पंजीकृत नहीं होंगे.