हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बागवानों के लिए मजदूरों की व्यवस्था कर रही सरकार, नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान - वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह

वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने स्थानीय अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की. वन मंत्री गोविंद सिंह ने कोरोना के इस दौरान अधिकारियों से आग्रह किया कि प्रदेश सरकार के ओर से चलाए जा रहे विकास कार्यों को प्रभावित ना होने दें.

Transport Minister Govind Singh Thakur held a meeting with local officials
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की

By

Published : Jun 15, 2020, 7:56 PM IST

कुल्लूःजिला कुल्लू के विकास कार्यों को लेकर वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने स्थानीय अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की. वन मंत्री गोविंद सिंह ने कोरोना के इस दौरान अधिकारियों से आग्रह किया कि प्रदेश सरकार के ओर से चलाए जा रहे विकास कार्यों को प्रभावित ना होने दें. वहीं, प्रदेश सरकार भी एक सुनियोजित रणनीति के तहत विकास कार्यो को तेजी से पूरा करेगी.

वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का कहना है कि जिला में विभागीय योजनाओं के अलावा मनरेगा के माध्यम से भी विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी. वहीं, विभिन्न विभागों में किन्हीं कारणों से खर्च नहीं हो पा रहे बजट पर सरकार विशेष रूप से फोकस कर रही है.

वन मंत्री ने सभी अधिकारियों को इस पैसे को खर्च करने और विकास कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी इस दिशा में तेजी से कार्य करें. वहीं, मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि पर्यटन विकास परिषद के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर करवाए जा रहे निर्माण कार्य जल्द पूरे होने चाहिए. इस समय जिला में पर्यटकों की आवाजाही नहीं हो रही है. ऐसे में विभिन्न स्थानों पर निर्माण कार्य आसानी से करवाए जा सकते हैं.

गोविंद ठाकुर का कहना है कि प्रदेश में बागवानी का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में बागवानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार मजदूरों की व्यवस्था कर रही है, ताकि बागवानों को नुकसान ना उठाना पड़े.

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कई विकास कार्य जिला में मनरेगा के माध्यम से भी पूरे किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 15 मील के पास बाढ़ नियंत्रण कार्यों में सहयोग के लिए क्षेत्र के कई युवा भी आगे आए हैं. वहीं, जन सहयोग और मनरेगा के माध्यम से ऐसे ही कार्यों को गति प्रदान की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details