कुल्लू: कुल्लू जिला मुख्यालय के अखाड़ा बाजार में समग्र शिक्षा अभियान के तहत विशेष बच्चों में मानसिक व शारीरिक दक्षता लाने के लिए 6 दिनों तक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया (Program for Special Children in kullu) था. शनिवार को इस कार्यक्रम का समापन किया गया. आश संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 30 विशेष बच्चों को प्रशिक्षित किया गया, ताकि विशेष बच्चे रोजमर्रा के कार्यों के अलावा अन्य कामों में भी (Special children in kullu) रूचि ले सकें.
समग्र शिक्षा अभियान के तहत इस कार्यक्रम का समापन (Samagra Shiksha Abhiyan Himachal) निजी कंपनी के वाइस चेयरमैन रमेश खेतान द्वारा किया गया. वहीं, समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी डॉ. चांद किशोर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे. समापन अवसर पर विशेष बच्चों ने गीत संगीत कार्यक्रम (Samagra Shiksha Abhiyan program kullu) में भी हिस्सा लिया और उनके परिजनों ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया.