हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में सहकारिता प्रशिक्षण शिविर आयोजित, दी गई ये जानकारियां - राष्ट्रीय सहकारिता संघ

शुक्रवार को जिला सहकारी संघ की ओर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं जिला सहकारिता संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि जिला सहकारी संघ की स्थापना का मुख्य उद्देश्य सहकारिता आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाना है.

training-camp-organized-by-district-cooperative-union-in-kullu
फोटो.

By

Published : Mar 5, 2021, 6:43 PM IST

कुल्लूःजिला मुख्यालय कुल्लू के सरवरी स्थित वेदराम ठाकुर स्मृति सहकारिता प्रशिक्षण एवं सामुदायिक भवन में शुक्रवार को जिला सहकारी संघ की ओर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

जिला सहकारी संघ की ओर से आयोजित एक दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य कुल्लू जिला की सहकारी सभाओं को हिमाचल प्रदेश को-ऑपरेटिव सोसायटी एक्ट 1969 के बारे में पूरा पता लग सके और उन्हें अधिक जानकारियां भी मिल सके.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रशिक्षण शिविर में आज तक सहकारी समितियों के लिए संविधान में क्या प्रावधान हुए हैं और किस तरह से संविधान में सहकारिता को स्थान दिया गया, उसके बारे में भी जानकारी दी गई. इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं जिला सहकारिता संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि जिला सहकारी संघ की स्थापना का मुख्य उद्देश्य सहकारिता आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि इस संघ की स्थापना स्व. वेदराम ठाकुर की प्रेरणा और प्रयासों का बहुत योगदान रहा है.

प्रबंध समिति की योग्यताओं का किया मंथन

सत्य प्रकाश ठाकुर ने बताया कि शिविर में बदलते हुए आर्थिक परिवेश में सहकारी आंदोलन के समक्ष चुनौतियों के अलावा सहकारिता का अर्थ एवं उद्देश्य, सहकारी सभाओं के संसाधनों को कैसे बढ़ाया जाए. साथ ही प्रबंध समिति की योग्यताओं के बारे में मंथन किया गया और सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया.

240 से अधिक सहकारी सभाएं जुड़ी

जिला कुल्लू सहकारी संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने बताया कि जिला सहकारी संघ के साथ 240 से अधिक सहकारी सभाएं जुड़ी हुई हैं और इन सभी सभाओं में 500 से अधिक सदस्य हैं. उन्होंने बताया कि समय-समय पर संघ की सदस्यता बढ़ती रहती है.

विभिन्न सेमिनार का आयोजन

उन्होंने कहा कि जिला सहकारी संघ की ओर से समय-समय पर अपने स्तर पर और राष्ट्रीय सहकारिता संघ के तत्वाधान में भी विभिन्न सेमिनार का आयोजन करवाया जाते हैं. सहकारी आंदोलन को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें:सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC

ABOUT THE AUTHOR

...view details