कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के गुलाबा बैरियर पर ट्रैफिक नियंत्रण करना पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है. जनजातीय क्षेत्र लाहौल और पांगी से आने वाले आम लोगों के लिए ये जाम परेशानी का सबब बन गया है.
ये भी पढ़ें:बद्दी में ATM उखाड़कर 8 लाख लूट ले गए बदमाश, बैंक प्रबंधन को 2 दिन बाद लगा पता
जिला प्रशासन ने रोहतांग जाने वाले वाहनों के लिए 6 बजे का समय निर्धारित किया है, लेकिन टैक्सी चालक पर्यटकों को लेकर रात 12 बजे ही मनाली से रोहतांग की तरफ रवाना हो रहे हैं. गत दिन भी लाहौल स्पीति से आने वाले लोगों को रात भर जाम का सामना करना पड़ा था.
गुलाबा बैरियर पर ट्रैफिक. बताया जा रहा है कि लाहौल परमिट के नाम पर पर्यटक रात को ही रोहतांग के लिए निकल रहे हैं, लेकिन इनमें से अधिकतर सैलानी रोहतांग और कोकसर से वापस आ रहे हैं. पिछले दिन भी गुलाबा बैरियर के पास ओवरटेक करने वाले वाहनों के कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था.
ये भी पढ़ें:पेयजल संकट से निपटने के लिए IPH विभाग तैयार, इंटरलिंक होंगे पानी के कनेक्शन
डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया कि ट्रैफिक को काबू करने के लिए पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अगर उसके बाद भी कोई पर्यटक वाहन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.