कुल्लू: पर्यटक सीजन में सैलानियों की संख्या बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन ने कुल्लू के बाद मनाली के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. प्लान के तहत रोहतांग और लाहौल जाने वाले वाहनों का समय निर्धारण किया गया है. इसके अलावा मनाली में नो पार्किंग जोन, टो अवे जोन और वन-वे रोड घोषित किया गया हैं.
ये भी पढ़ें:1984 सिख दंगों पर सियासत, सतपाल सत्ती ने की राजीव गांधी का भारत रत्न वापस लेने की मांग
बता दें कि मनाली से सुबह 6 से 7:30 बजे तक लाहौल की तरफ जाने वाले वाहनों को छोड़ा जाएगा. वहीं, 7:30 से 10:30 बजे तक रोहतांग जाने वाले वाहनों को रोहतांग के लिए भेजा जाएगा, जबकि गुलाबा तक ही जाने वाले वाहनों को एक बजे के बाद छोड़ा जाएगा.
मनाली ट्रैफिक प्लान के तहत आईबेक्स चौक से वन बिहार गेट, न्यू वैली ब्रिज से वैली ब्रिज, एंट्री प्वाइंट गेट नंबर वन से एक्सिट प्वाइंट 3 तक टो-अवे जोन रहेगा. इस दौरान अगर कोई गाड़ी पार्क करता है, तो उसे क्रेन से हटवाकर एमवी एक्ट के तहत उसके खिलाफ चालान काटा जाएगा.
ये भी पढ़ें:सबसे अमीर कैंडिडेट ने किन्नौर में किया चुनाव प्रचार, कहा- लोगों का मिल रहा भरपूर सहयोग
वहीं, पर्यटकों के पिकअप प्वाइंट के साथ- ही नो पार्किंग जोन भी तय किया गया है. इसके अलावा रात 11 से सुबह आठ बजे तक लोडिंग-अनलोडिंग का समय रहेगा साथ ही जाम की समस्या पैदा न हो, इसलिए भूतनाथ मंदिर से आईबेक्स चौक, बुद्धा कैंप बस स्टैंड, एंट्री प्वाइंट नंबर वन यूको बैंक से आईबैक्स चौक, ओल्ड वैली ब्रिज से न्यू वैली ब्रिज तक ट्रैफिक वन वे होगा.
मनाली के लिए ट्रैफिक प्लान की जानकारी देती पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री वशिष्ठ की तरफ सुबह 8 से 11 बजे तक टेपों ट्रैवलर और मिनी बसें नहीं जाएंगी और हाथीथान से मणिकर्ण की तरफ जाने वाले बड़े वाहनों को भी सुबह आठ से शाम आठ बजे तक जाने की मनाही रहेगी. पार्किंग लॉट में 48 घंटे से अधिक कोई भी गाड़ी पार्किंग स्थल पर पार्क नहीं होगी, अगर गाड़ी 48 घंटे से अधिक पार्क होती है तो एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:जोगिंद्रनगर के मसौली में गौशाला जलकर राख, 5 लाख का नुकसान
पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि जाम की समस्या न हो, इसलिए मनाली के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है और शहर की कुछ सड़कों को वन वे किया गया है.