कुल्लू:सेब के सीजन के दौरान प्रदेश में व्यापारियों के साथ ठगी के मामले अब सामने आने लगे हैं. पतलीकूहल में सेब की पेटियों को लेकर एक लदानी फरार हो गया. सूचना मिलने पर गाड़ियों को रास्ते में रोक दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार लदानी की पहचान रामलखन पुत्र अवतार गांव माहुनाथ भंजन, मोहल्ला साहीकटरा, जिला महु (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई. इस धोखाधड़ी के बाद सब्जी मंडी के आढ़तियाें में हड़कंप मच गया. हालांकि, आढ़तियों को धोखाधड़ी का पता चलते ही उन्होंने सब्जी मंडी से भेजी गई सेब की गाड़ियां रास्ते में ही रुकवा दी.
मामला रविवार का है, जिसमें एक लदानी 43 लाख के सेब लेकर फरार हो गया. पतलीकूहल के प्रधान फतेह चंद ने बताया लदानी से बात हुई और उसने पैसे देने की बात कही. फिर भी आढ़तियों का पैसा न डूबे इसके लिए सेब की गाड़ियों को रास्ते में रुकवा दिया गया. हर साल विभिन्न मंडियों में इस तरह के मामले सामने आते हैं. पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. बहरहाल लाखों की देनदारी चुकाए बिना व्यापारी के फरार होने के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है. पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर छानबीन की जा रही है.