हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

KULLU: खीर गंगा ट्रैकिंग रूट पर रास्ता भटके पर्यटकों को किया रेस्क्यू - Manikaran Valley kullu

मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा ट्रैकिंग रूट (Kheerganga Trekking Route) पर घूमने निकले दिल्ली के 4 पर्यटक रात के अंधेरे में रास्ता भटक गए. पर्यटकों ने इस बारे होटल मालिक को फोन करके सूचित किया और होटल मालिक द्वारा पुलिस और रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया. पुलिस की टीम ने सभी पर्यटकों को रेस्क्यू कर लिया है.

Trekking Routes To Kheerganga
खीर गंगा ट्रैकिंग रूट पर रास्ता भटके पर्यटकों को किया रेस्क्यू

By

Published : May 4, 2022, 8:39 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की धार्मिक एवं पर्यटन नगरी मणिकर्ण में (Manikaran Valley kullu) पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने लगी है तो वहीं, पहाड़ों पर ट्रैकिंग रूट भी पर्यटकों के लिए खुल गए हैं. ऐसे में बिना गाइड की सहायता से ट्रैकिंग रूट पर जा रहे पर्यटक परेशानियों का भी शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही मामला मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर सामने आया. जहां पर (Kheerganga Trekking Route) दिल्ली के 4 पर्यटक रात के अंधेरे में रास्ता भटक गए.

पर्यटकों ने इस बारे होटल मालिक को फोन करके सूचित किया और होटल मालिक द्वारा पुलिस और रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया. पुलिस की टीम ने सभी पर्यटकों को रेस्क्यू कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को दिल्ली के 4 पर्यटक पार्वती घाटी के कालगा से खीरगंगा ट्रैक रूट पर निकले थे. रास्ता भटकने पर इन्होंने इसकी सूचना कसोल में जिस होटल में रुके थे, उसके मालिक को फोन पर दी. वहां से मणिकर्ण पुलिस को सूचना देकर मदद मांगी गई. इसके बाद मणिकर्ण पुलिस का दल टीम लिटल रेविल एडवेंचर एंड रेस्क्यू टीम के चार सदस्यों को लेकर तलाशी अभियान के लिए निकला.

बताया जा रहा है कि सभी सैलानी कालगा से आगे एक घने जंगल में (Kheerganga Trekking Route) फंस गए थे. पर्यटकों ने पुलिस को बताया कि वे दिल्ली से 30 अप्रैल को घूमने के लिए मणिकर्ण पहुंचे थे. वह सभी खीरगंगा की तरफ निकल गए और जंगल में उन्हें रास्ता नहीं मिला. वहीं, रात होने पर उन्होंने होटल मालिक से मदद मांगी. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू सागर चंद्र ने कहा कि कालगा-खीरगंगा ट्रैक रूट से चार पर्यटकों को रेस्क्यू कर मणिकर्ण पहुंचाया गया है.

ये भी पढ़ें:लाहौल: चंद्रभागा में राफ्टिंग का जल्द मजा ले सकेंगे सैलानी, पहला ट्रायल रहा सफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details