कुल्लूः सोलंगनाला में बीते मंगलवार को घूमने गए कई पर्यटक जाम और बर्फ में फंस गए थे. कुछ पर्यटकों ने कड़ाके की ठंड में सर्द रात गाड़ियों में ही गुजारी. हालांकि पुलिस, प्रशासन व स्थानीय युवा भी सैलानियों को रेस्क्यू करने के लिए देर रात तक डटे रहें. इस दौरान सैकड़ों पर्यटकों को रेस्क्यू किया. कई पर्यटक अपनी गाड़ियों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए, जिससे वे रात भर गाड़ियों में ही रहे.
ताजा बर्फबारी से सैकड़ों पर्यटक फंसे
सोलंगनाला और इसके आसपास ताजा बर्फबारी होने से सैकड़ों पर्यटक फंस गए. पर्यटकों को निकालने के लिए पुलिस ने कड़ी मशक्कत की. गाड़ियों के सड़क पर फिसलने से परेशानी और बढ़ गई. ऐसे में पुलिस और प्रशासन ने स्थानी युवाओं की मदद से सैकड़ों पर्यटकों को फॉर बाई फॉर वाहनों से रेस्क्यू किया.
प्रशासन ने किया पर्यटकों का रेस्क्यू
इस दौरान कई पर्यटकों ने वीडियो बनाकर उन्हें रेस्क्यू करने के लिए आभार जताया है. कुछ सैलानियों ने उनकी पूछताछ न करने से प्रशासन पर सवाल भी उठाए. पर्यटकों ने कहा कि उनके बच्चे भूखे-प्यासे रहे, लेकिन किसी ने भी उनको नहीं पूछा. पुलिस व प्रशासन की सुरेश राणा, मनोज, जानी सिंह, विशाल, अनमोल, विकास व हितेश ठाकुर ने पर्यटकों को रेस्क्यू करने में मदद की.
सैलानियों के लिए खुले स्नो प्वाइंट गुलाबा
होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष अनूप राम ठाकुर ने कहा कि जब भी मौसम खराब होता है तो पर्यटकों को नेहरूकुंड से आगे नहीं भेजना चाहिए और पुलिस को इस तरह की व्यवस्था करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बर्फबारी से जब अटल टनल रोहतांग बंद होती है तो प्रशासन को सैलानियों के लिए स्नो प्वाइंट गुलाबा को खोलना चाहिए.
ये भी पढ़ेंःसोलंग नाला में बर्फबारी में फंसे करीब 500 वाहन, देर रात किया गया रेस्क्यू