कुल्लूः उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी में हुई बर्फबारी के बाद अब पर्यटकों ने भी घाटी का रुख करना शुरू कर दिया है. हिमपात के बाद पर्यटक जहां बर्फीली वादियों का मजा ले रहे हैं तो वहीं, कुछ पर्यटक समूह बनाकर भी तीर्थन से जलोड़ी दर्रे पर ट्रैकिंग का आनंद ले रहे हैं.
जिला कुल्लू में मौसम के खुलने के बाद अब बर्फ देखने की चाहत के चलते सैलानियों का आना लगातार जारी है, जिससे तीर्थन घाटी के पर्यटन को भी काफी मदद मिल रही है. उपमंडल बंजार के जलोड़ी दर्रा, जिभी, शोजागढ़, रघुपूरगढ़, खनाग, टकरासी और सरेउलसर झील जैसे प्राकृतिक सौंदर्य से लवरेज खूबसूरत स्थल सालों पहले ही साहसिक पर्यटन के नक्शे पर आ चुके हैं.
गौरतलब है कि ये स्थल अंग्रेजी शासन के समय से ही देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करते रहे हैं. यहां के प्राकृतिक सौंदर्य अंग्रेजों को भी खूब भाते थे जो अक्सर यहां पर आते-जाते रहते थे. यहां पर अंग्रेजों ने उस समय शोजागढ़ में अपने ठहरने के लिए एक गेस्ट हाउस का निर्माण किया था. जहां पर ठहराव के बाद वह आगे शिमला का सफर तय करते थे.