कुल्लू:जिला कुल्लू में बीते कुछ समय से हो रही बर्फबारी से घाटी के (Fresh snowfall in Kullu) पर्यटन कारोबार की चमक वापस लौट आई है. रोजाना हजारों वाहन मनाली व आसपास के पर्यटन स्थलों पर दस्तक दे रहे हैं. कोरोना की मार झेल रहे पर्यटन व्यवसायियों के लिए बर्फबारी संजीवनी बनकर आई है.
सैलानियों की आवक में वृद्धि होने से कुल्लू के पर्यटन कारोबार ने (tourist crowd in Manali) अब गति पकड़ ली है. रविवार शाम के समय भी पर्यटन नगरी मनाली व आसपास के इलाकों में बर्फबारी हुई. जिसके बाद सोमवार सुबह से ही सोलंग नाला, कोठी की ओर पर्यटकों ने रुख करना शुरू कर दिया और बर्फ की सफेद चादर में पर्यटक मस्ती करते हुए नजर आए. होटलों में ऑक्यूपेंसी बढ़ने से मनाली के पर्यटन कारोबारियों को अब कारोबार को लेकर उम्मीद जग गई है. कारोबारियों को आने वाले (Kullu tourism businessmen) दिनों में अच्छा सीजन रहने की आस है.
पर्यटन व्यवसायियों को अब उम्मीद है कि न्यू ईयर के जश्न के लिए भी सैलानी मनाली का रुख (New year celebration in Manali ) करेंगे. ऐसे में अगर न्यू ईयर के समय बर्फबारी होती है तो पर्यटक अधिक संख्या में यहां पहुंचेंगे. वहीं, पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न होटलों द्वारा कई आकर्षक पैकेज भी तैयार किए गए हैं और पर्यटक भी इन पैकेज का लाभ ले रहे हैं. ऐसे में मनाली के मालरोड समेत सोलंग नाला और गुलाबा-कोठी सहित अन्य पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार नजर आ रहे हैं.
बबेली सहित अन्य स्थलों खासकर राफटिंग (Rafting in Kullu) और पैराग्लाइडिंग स्थलों पर भी (tourist crowd in Manali) सैलानी देखे जा रहे हैं. मनाली होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि मनाली में इन दिनों सैलानियों की संख्या में वृद्धि हुई है. सैलानियों के आने से टैक्सी, ऑटो, ढाबों से लेकर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग वालों को काम मिल रहा है. अब मनाली में होटल कारोबारी न्यू ईयर के सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें :TOURIST RESCUED FROM PARASHAR: पराशर से 150 सैलानी किए गए रेस्क्यू, सारी रात चला रेस्क्यू आपरेशन