कुल्लू: जिला कुल्लू व ऊपरी इलाकों में जहां मौसम विभाग के द्वारा शनिवार व रविवार को भारी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है तो वहीं, बीती रात के समय सोलंग नाला, धुंधी, कोठी व रोहतांग में भी बर्फबारी हुई है. अटल टनल के धुंधी के पास भी 5 इंच ताजा हिमपात हुआ है. वहीं, सड़क पर बर्फ गिरने के कारण वाहनों के फिसलने का खतरा भी बढ़ गया है. ऐसे में अब मनाली से पर्यटकों को सोलंग नाला तक जाने की अनुमति दी गई है, ताकि मौसम खराब होने की स्थिति में कोई पर्यटक परेशान न हो.
कुल्लू पुलिस के द्वारा सोलंग नाला बैरियर से आगे किसी भी पर्यटक के वाहनों को नहीं भेजा जा रहा है. लाहौल की और सिर्फ स्थानीय वाहनों को ही भेजा जा रहा है. वहीं, पर्यटक भी सोलंग नाला में ही बर्फ के बीच मजा ले रहे हैं. इसके अलावा पर्यटक साथ लगते धार्मिक स्थल अंजनी महादेव का भी रुख कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण के कारण मनाली में पर्यटकों की संख्या में कोई खास कमी नहीं आई है.