हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पर्यटकों से गुलजार हुई घाटी, सोलंगनाला में बर्फबारी के बाद पर्यटक ले रहे स्कीइंग का मजा - कुल्लू में स्कीइंग की न्यूज

मनाली और सोलंगनाला बर्फबारी से लबालब है. पर्यटक यहां स्कीइंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं. बड़े ही नहीं बच्चे भी इस रोमांचित खेल का अनुभव ले कर बर्फबारी में आनंद ले रहे हैं.

Tourists enjoying skiing in manali
Tourists enjoying skiing in manali

By

Published : Jan 15, 2020, 11:14 AM IST

मनालीःजिला कुल्लू में हुई भारी बर्फबारी और बारिश के कारण जंहा एक तरफ स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त वयस्त हो गया है. वहीं, दूसरी ओर यहां घूमने आए पर्यटक बर्फबारी का खूब मजा ले रहे हैं.

पर्यटन क्षेत्र मनाली और सोलंगनाला भी बर्फबारी से लबालब है. यहां साहसिक गतिविधियों में रूचि रखने वाले पर्यटक बर्फ के बीच स्कीइंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं. बता दें कि सोलंगनाला की ढलानों को प्रदेश की बेस्ट स्कीइंग ढलानों में से एक माना जाता है और यही कारण है कि इन दिनों इन ढलानों में युवा स्कीइंग का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पंहुच रहे हैं और साहसिक गतिविधियों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

वीडियो.

बड़े ही नहीं बच्चे भी इस रोमांचित खेल का अनुभव ले रहे हैं. बच्चों ने बताया कि इन दिनों उन्हें स्कूलों में छुट्टियां है तो ऐसे में वे स्कीइंग का प्रशिक्षण लेने के लिए यंहा पर आये हुए हैं. बच्चों का कहना है कि मोबाईल और टीवी से दूर प्राकृतिक नजारों को देखने और बर्फबारी का लुत्फ लेकर वे खुश हैं.

बता दें कि मनाली में बीते दिनों हुई बर्फबारी और बारिश को घाटी के लोग सतुंष्ट हैं. मनाली की पहाड़ी ढलानों में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटकों की लगातार आमद हो रही है. स्थिति यह है कि मनाली में सरकारी और निजी होटल फुल हैं. सड़क मार्ग से पर्यटकों की दिनभर आवाजाही होने से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. वहीं, किसानों का कहना है कि यह बर्फबारी फसलों व अन्य पैदावार के लिए फायदेमंद भी साबित होगी.

ये भी पढ़ें- कुल्लू में मकर संक्रांति की धूम, भगवान रघुनाथ के मंदिर में बांटी गई खिचड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details