कुल्लूःजिला कुल्लू-मनाली की हसीन वादियों में देश-विदेश के पर्यटक पैराग्लाइडिंग करने से पीछे नहीं रह रहे हैं. कोरोना काल के चलते कुल्लू मनाली की वादियों में सैलानी पैराग्लाइडिंग का जमकर आनंद उठा रहे हैं. सैलानी पैराग्लाइडिंग कर यहां की सुंदर वादियों को अपने कैमरे में भी कैद कर रहे हैं.
इन दिनों सुबह ही सैलानी पैराग्लाइडिंग प्वाइंट पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में इस कारोबार से जुड़े कारोबारी भी अच्छी कमाई कर रहे हैं. इन दिनों मनाली के सोलंग नाला प्वाइंट में सैलानी का जमघट लगा हुआ है. वहीं, कुल्लू के युवाओं को भी अपने लिए रोजगार उपलब्ध हो रहे हैं, जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं.
आंध्र प्रदेश से आए पर्यटक सोनू ने बताया कि पहले भी वे कुल्लू मनाली घूमने आए थे, लेकिन उन्होंने पैराग्लाइडिंग नहीं की थी, उन्होंने कहा कि यह उनका पहली बार का एक्सपीरियंस है. उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग के पायलट की ओर से उन्हें हौसला दिया गया. वहीं, पर्यटक अंशुल ने बताया कि उन्होंने पैराग्लाइडिंग का आनंद लिया और पैराग्लाइडिंग करने के बाद वह बहुत ही खुश हैं.
इसके अलावा पायलट रोहित ने बताया कि पर्यटकों को पैराग्लाइडिंग करने से पहले वीडियो के माध्यम से जानकारी दी जाती है. वहीं, पैराग्लाइडिंग करने से पहले सभी एक्यूमेंट्स लगाए जाते हैं, जिससे कि उनकी पूरी सेफ्टी हो उन्होंने कहा कि 10 से 15 मिनट के बीच फ्लाइंग की जाती है. नकुल शर्मा ने बताया कि कोरोना कॉल के चलते बिजनेस में काफी कमी आई है. उन्होंने कहा कि पर्यटक भी बहुत कम संख्या में कुल्लू-मनाली आ रहे हैं.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश साहसिक पर्यटन के लिए देश विदेश में प्रसिद्ध है और अब पर्यटन कारोबार भी धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा है. ऐसे में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी उम्मीद जुड़ने लगी है कि एक बार फिरसे पुराने दिन वापस आएंगे.